रेलवे ने श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों के लिए जारी किए निर्देश, बताया ये लोग कर सकते हैं सफर

 रेलवे ने श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों के लिए जारी किए निर्देश, बताया ये लोग कर सकते हैं सफर

DESK : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन 3 के शुरू होने से पहले गृह मंत्रालय ने दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों, स्टुडेंट, श्रद्धालुओं के साथ ही साथ कुछ लोगों को विशेष ट्रेन चलाकर गृह राज्य पहुंचाने का निर्देश दिया है. रेलवे के तरफ से चलाई जा रही इस स्पेशल ट्रेनों को 'श्रमिक स्‍पेशल' का नाम दिया गया. रेल मंत्रालय ने इन लोगों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समन्वय के लिए नोडल अधिकारी बनाए हैं.

इसके साथ ही पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि  'कृपया ध्यान दें -विशेष ट्रेनें राज्य सरकारों द्वारा रजिस्टर्ड तथा नामित व्यक्तियों के लिए ही प्लान की जा रही हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी कारण से रेलवे स्टेशनों पर नहीं आए। किसी को भी व्यक्तिगत रूप से रेल टिकट नहीं दिए जाएंगे और ना ही कोई व्यक्तिगत अनुरोध स्वीकार किया जाएगा'




एक और ट्वीट कर रेलवे ने कहा है कि ' 17 मई तक सभी मेल/एक्सप्रेस/सबर्बन आदि यात्री गाड़ियां निरस्त हैं। विभिन्न स्थानों पर रुके श्रमिकों,स्टुडेंट,श्रद्धालुओं आदि के लिए विशेष ट्रेनें राज्य सरकारों के अनुरोध पर, केवल उनके द्वारा रजिस्टर/नामित लोगों के लिए ही प्लान होंगी।अतः राज्य सरकारों के नोडल अधिकारी से संपर्क करें'