PATNA : छठ महापर्व के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई तैयारियां की है. रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है. बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे 21 नवंबर से 30 नवंबर तक 4 जोड़ी मेमू/डेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है.
पूर्व मध्य रेलवे के CPRO राजेश कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्री अनारक्षित कांउटर या मोबाइल एप के जरिए टिकट लेने के बाद यात्रा कर सकते हैं. यात्रियों को यात्रा के दिन ट्रेन खुलने से पहले स्टेशन पहुंचना होगा, ताकि उनकी कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार जांच कर प्लेटफॉर्म के लिए समय पर एंट्री दी जा सके.
छठ स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी संख्या 03213/03214 पटना-झझा-पटना, मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन- इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 63227/63228 के अनुसार होगी.
गाड़ी संख्या 03229/03230 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन- इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 63227/63228 के अनुसार होगी.
गाड़ी संख्या 03367/03368 सोनपुर- कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन- इस पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की समय-सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 63306/63305 के अनुसार होगी.
गाड़ी संख्या 03215/03216 पाटलिपुत्र-रक्सौल-पाटलिपुत्र (वाया मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी) डेमू स्पेशल ट्रेन- इस ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 75215/75216 के अनुसार होगी.