रेलवे का बड़ा एलान, 392 ट्रेनों को किया चालू, यहां देखिये पूरी लिस्ट

रेलवे का बड़ा एलान, 392 ट्रेनों को किया चालू, यहां देखिये पूरी लिस्ट

PATNA :  यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से एक बड़ा एलान किया गया है. पर्व-त्यौहार में लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मंगलवार यानी कि आज से 392 ट्रेनों चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे द्वारा इन सभी स्पेशल ट्रेनों का विशेष किराया वसूला जायेगा. इस खबर में इन सभी स्पेशल 392 ट्रेनों की पूरी लिस्ट दी हुई है.


रेलवे ने जिन 392 स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की है, इनमें सफर करने के लिए 20 अक्तूबर यानी आज से 22 अक्तूबर के बीच टिकट की बुकिंग ही की जा सकती है. इन ट्रेनों के लिए स्पेशल ट्रेन के बराबर किराया देना होगा. हालांकि यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.


इन ट्रेनों को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों  के नाम से चलाया जाएगा. इंडियन रेलवे ने सभी रेलवे जोन को इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी है. इसमें कुछ ट्रेनों का नियमित रूप से संचालन होगा जबकि कुछ को साप्ताह में 3-4 दिन चलाया जाएगा. इसके अलावा साप्ताहिक ट्रेनें भी चलेंगी.


आपको बता दें की भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 22 मार्च से सभी पैसेंजर ट्रेनों पर रोक लगा रखी है. हालांकि, लोगों की मांग के मुताबिक, नियमित रूप से 300 से ज्‍यादा स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रेलवे ने 12 सितंबर से 80 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई हैं, जिन्हें क्लोन ट्रेन नाम दिया गया है.