राहुल की सदस्यता जाने पर सदन में हो सकता है BJP और कांग्रेस का हंगामा, देखना होगा जदयू का रुख

राहुल की सदस्यता जाने पर सदन में हो सकता है BJP और कांग्रेस का हंगामा, देखना होगा जदयू का रुख

PATNA : दो दिनों तक बिहार विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही स्थगित रहने के बाद आज सोमवार को सदन शुरू होगा। आज के दिन बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर हंगामा होने के आसार हैं। इसके साथ ही बिहार विधानसभा की कार्यवाही में पहली पाली में प्रश्नोत्तर काल के दौरान अल्प सूचित, तारांकित और शून्यकाल के प्रश्न लिए जाएंगे। वहीं, शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग के लिए ध्यानाकर्षण का सवाल पूछा गया था उस पर सरकार के संबंधित मंत्री जवाब देंगे।


इसके बाद दूसरी पाली में वित्तीय कार्य लिए जाएंगे। जिसमें बिहार विनियोग (संख्या दो)विधेयक 2023 को पुनः स्थापित करने की अनुमति मांगी जाएगी। वित्त विभाग के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी इस विधेयक को पुनर्स्थापित करेंगे। वित्त विभाग के मंत्री सभा के सामने प्रस्ताव रखेंगे कि बिहार विनियोग (संख्या दो) विधेयक 2023 पर विचार हो साथ ही इसकी स्वीकृति की अनुमति भी मांगेंगे। विधानसभा में यदि सबकी सहमति होती है तो इस विधेयक को पास कर दिया जाएगा अन्यथा इस पर वोटिंग कराई जाती 


मालूम हो कि, एक तरफ जहां कांग्रेस पूरे देश में इस मामले को लेकर आंदोलन कर रही है। सत्याग्रह चला रही है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी राहुल गांधी के उस बयान को याद दिला कर दोषी बता रही है कि उन्होंने गलती की थी। इसलिए कोर्ट ने सजा दी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज सदन की कार्यवाही काफी हंगामेदार होगी। 


आपको बताते चलें कि, राहुल गांधी पर बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस न्यायालय को चुनौती दे रही है। जबकि यह पूरा मामला न्यायिक था। हालांकि इस मामले जदयू के रुख को देखना होगा कि इस मामले जदयू कांग्रेस का साथ देती है या नहीं। क्योंकि जब कांग्रेस सभी विपक्षी पार्टियों ने प्रदर्शन किया था तो जदयू कांग्रेस के साथ खड़ी नहीं हुई थी।