राहुल गांधी प्रकरण पर नीतीश की चुप्पी पर बोले गिरिराज, क्या कोई अपने पैर में कुल्हाड़ी मारेगा भला?

राहुल गांधी प्रकरण पर नीतीश की चुप्पी पर बोले गिरिराज, क्या कोई अपने पैर में कुल्हाड़ी मारेगा भला?

PATNA: सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर बायो में Dis'Qualified MP लिखा है। 'मोदी सरनेम' में टिप्पणी किये जाने पर आपराधिक मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया। जिसके बाद संसद सदस्य के रूप में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। ऐसा किये जाने के बाद राहुल गांधी ने अपने बायो में अयोग्य सांसद लिख दिया। राहुल गांधी के ऐसा करने पर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। कहा है कि पिछड़े समाज को गाली देंगे और माफी भी नहीं मांगेंगे। क्या आप इतने बड़े शहंशाह हो गये है?


राहुल गांधी के प्रोफाइल चेंज करने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले तो राहुल गांधी खुद कहा करते थे कि मैं दुर्भाग्यवश सांसद हूं। पहले खुद को अनफॉरचुनेट कह रहे थे और आज  Dis'Qualified MP खुद को बता रहे हैं। गिरिराज ने कहा कि जब दो-दो बार उन्हें माफी मांगने का मौका मिला तब राहुल गांधी ने माफी नहीं मानी। पिछड़े समाज को गाली देंगे और माफी भी नहीं मांगेंगे। क्या राहुल गांधी इतने बड़े शहंशाह हो गये कि पिछले समाज को गाली देंगे। 


राहुल गांधी यह मानते हैं कि नरेंद्र मोदी गरीब का बेटा है पिछड़ों का बेटा है जो प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। तो यह उनकी भूल है उन्हें यही बात अखड़ रही है कि चाय बेचने वाला कैसे देश का प्रधानमंत्री है। राहुल गांधी ने न्यायालय और पूरे देश के अतिपिछड़ों का अपमान किया है। गिरिराज ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को सावरकर बनने में कई जन्म लेने होंगे। सावरकर को यदि जानना है तो जाकर सेलुलर जेल को देखकर आए कि सावरकर क्या थे? 


वही राहुल गांधी मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की चुप्पी पर गिरिराज सिंह ने कहा कि क्या कोई अपने पैर में खुद कुल्हाड़ी मारेगा? बल्कि इस पूरे प्रकरण से नीतीश कुमार तो खुश हैं। यह सोच रहे है कि अब मेरा मौका आ जाएगा। यहां तो सब लोग इसी फिराक में है कि कब मेरा मौका आएगा।