Bihar education department: बिहार में शिक्षा विभाग की शर्मनाक भूल, मर चुके शिक्षक को नोटिस भेजकर मांगा स्पष्टीकरण! Bihar News: वीडियो कॉल पर बात करते-करते छात्रा ने दुनिया को कहा 'अलविदा', जांच में जुटी पुलिस Bihar Weather Update: बिहार में भीषण गर्मी की वापसी, लू का कहर शुरू; कई जिलों में हीटवेव की चेतावनी Saidpur hostel: पटना के सैदपुर हॉस्टल में गोलीकांड, नवादा के छात्र की मौत — फिर सवालों के घेरे में छात्रों की सुरक्षा Viral Letter: बॉर्डर पर जाना चाहता है बिहार का यह शिक्षक, ACS सिद्धार्थ से मांगी इजाजत Family dispute and misuse of law: सिर्फ बदला या कुछ और...क्यों महिलाएं दर्ज करवा रही हैं झूठे केस? सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता Bihar News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की देश भर में गूंज... पाकिस्तान पर हमले की रात जन्में 13 नवजातों को मिला यह देशभक्ति से जुड़ा नाम India Pakistan: अब कर्जा लेकर जंग लड़ेगा भिखारी मुल्क, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने फैलाया कटोरा, 2 दिन में ही निकल गई हेकड़ी Special 6: देश के भीतर बैठे गद्दारों की मरम्मत के लिए विशेष टीम गठित, पाकिस्तान समर्थकों में मची खलबली Satyapal Malik: सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू का पाकिस्तान में हुआ सियासी इस्तेमाल,संसद में हुआ जिक्र
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 Mar 2023 05:25:38 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: गुजरात की सूरत की एक कोर्ट से मानहानि के मामले में दो साल की सजा पाने के बाद संसद की सदस्यता गंवा चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब नयी मुसीबत में फंसे हैं. अब पटना की एक कोर्ट ने उन्हें 12 अप्रैल को हाजिर होने को कहा है. ये मामला भी मानहानि का ही है, जिसे बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने दर्ज कराया था. इस मामले में 2019 में भी राहुल गांधी को पटना की कोर्ट में पेश होकर जमानत लेनी पड़ी थी. अब कोर्ट ने उन्हें समन किया है और कहा है कि 12 अप्रैल को हाजिर होकर अपना बयान दर्ज करायें. बीजेपी नेता सुशील मोदी का दावा है कि इस मामले में भी राहुल गांधी को सजा मिलनी तय है.
सुशील मोदी ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे द्वारा दर्ज मानहानि के मुकदमे में 12 अप्रैल 2023 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पटना के MP MLA कोर्ट में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराना है. पटना कोर्ट ने उन्हें समन किया है कि वे हाजिर होकर सेक्शन 317 के तहत अपना बयान दर्ज करायें. सुशील मोदी ने कहा कि कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी सभा में भाषण देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि सारे मोदी चोर हैं. इस मामले को लेकर मैंने भी पटना की अदालत में मुकदमा दर्ज कर रखा है, जिसमें मैंने कहा है कि राहुल गांधी ने देश के लाखों मोदी सरनेम वाले लोगों को गालियां दी है. जो मोदी सरनेम रखने वाले पिछड़े समाज के लोग हैं उन्हें अपमानित किया है.
सुशील मोदी ने बताया कि इसी मामले में 6 जुलाई 2019 को पटना की कोर्ट में राहुल गांधी को सरेंडर करना पड़ा था. वे अभी बेल पर हैं. सुशील के मुताबिक इस मुकदमे में उनकी ओर से चार लोगों की गवाही पूरी हो चुकी है. अब राहुल गांधी को अपना बयान दर्ज कराना है. इसलिए पटना की एमपी एमएलए कोर्ट ने 12 अप्रैल की तारीख तय की है जिस दिन राहुल गांधी को अपना बयान दर्ज कराना होगा. सुशील मोदी ने कहा कि मामला बहुत पुख्ता है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा सुनायी है उसी तरह पटना कोर्ट भी मामले का संज्ञान लेकर उनको उचित सजा देने का काम करेगा.
बता दें कि एक सप्ताह पहले ‘मोदी' सरनेम वालों को लेकर 2019 में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आपराधिक मानहानि का दोष सिद्ध हो गया था. सूरत की जिला अदालत ने पिछले गुरुवार को राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल जेल की सजा सुनाई थी. हालांकि, कोर्ट ने उनकी सजा को 30 दिन के लिए निलंबित रखा है और 15 हजार के बॉन्ड पर उन्हें जमानत दे दी थी. कोर्ट ने केरल के वायनाड से सांसद राहुल को आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दोषी पाया था. कोर्ट से सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी समाप्त हो गयी है. इसी मामले में बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने भी पटना में केस दर्ज करा रखा है.