राबड़ी आवास के बाहर हंगामा, आरजेडी के समर्थकों ने की जमकर नारेबाजी

1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Sep 2020 07:07:28 PM IST

राबड़ी आवास के बाहर हंगामा, आरजेडी के समर्थकों ने की जमकर नारेबाजी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी में टिकट का दावा कर रहे हैं. आरजेडी में भी टिकट के लिए होड़ मची हुई है. इस वक्त राबड़ी आवास के बाहर आरजेडी के कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं. भारी संख्या में पहुंचे राजद समर्थक टिकट के लिए नारेबाजी कर रहे हैं.




नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से टिकट की मांग की जा रही है. कई कार्यकर्ताओं को लेकर भोजपुर जिले के बड़हरा से राजद नेता पहुंचे हैं. जो टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. आपको बता दें कि बड़हरा सीट से सरोज यादव इसी पार्टी के टिकट से विधायक हैं. राबड़ी देवी के आवास के बाहर ये कार्यकर्ता इस वक्त हंगामा कर रहे हैं. 


राजद कार्यकर्ता मंजीत का कहना है कि वे इसबार पार्टी से टिकट चाहते हैं. आरजेडी की टिकट पर लड़कर वह विधानसभा पहुंचना चाहते हैं. ताकि लालू यादव और तेजस्वी के हाथ को वो मजबूत सकें.