BAGAHA NEWS: रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की जमकर धुनाई, चेहरे पर कालिख लगाकर पुलिस को सौंपा

BAGAHA NEWS: रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की जमकर धुनाई, चेहरे पर कालिख लगाकर पुलिस को सौंपा

BAGAHA: बगहा के भैरोगंज कोल्हुआ में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद चेहरे पर कालिख पोत पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करने के बाद उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। 


दरअसल युवक रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इसी दौरान वह परिजनों के हत्थे चढ़ गया। फिर क्या था शोरगुल सुनकर ग्रामीण आ पहुंचे और उसकी जमकर धुनाई कर दी। युवक रोता चिल्लाता रहा उसके बाद ग्रामीणों ने युवक के मुंह में कालिख पोत दिया और पुलिस के हवाले कर दिया। 


पुलिस युवक को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने युवक को बेहतर इलाज के लिए जीएमसी रेफर कर दिया। घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव की है। जहां पकड़ी गांव निवासी सूरज अपनी प्रेमिका से मिलने देर रात करीब 12:30 बजे कोल्हुआ गांव पहुंचा था। 


इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों से मुक्त कराया। चौतरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।