PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव का लगातार जारी है। राज्य के अंदर आये दिन लोगों की हत्या की जा रही है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन आपराधिक बेख़ौफ़ तरीके से अपने आपराधिक मंसूबों को अंजाम नहीं देते हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित बजरंग पूरी इलाके में मॉर्निंग वॉक के दौरान युवक को गोलियों का अपने निशाना बना हत्या की घटना को अंजाम देकर चलते बने है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ 1 पटना सिटी अतुलेश झा ने बताया कि मंगलवार की सुबह 5 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा पटना सिटी आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके में मॉर्निंग वॉक कर रहे राजीव को अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वहीं, घटना की सूचना पर आलमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को आनन फानन में एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में युवक राजीव की मौत हुई है फिलहाल हत्या के कारणों का पुलिस पता लगाने में जुटी है वही अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है।दुर्गा पूजा त्योहार के बीच घर में मातम का माहौल है।