DESK : प्रेम में असफल होने पर प्रेमी जोड़े ने एक ही फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी. मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की है. महिला की 15 दिन पहले ही शादी हुई थी और वह अपने ससुराल से होली मनाने मायके आई थी. इसी दौरान महिला और उसके प्रेमी ने सुसाइड कर ली. दोनों ने मरने से पहले गले में फंदा लगाकर वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
मामला जिला मुख्यालय पन्ना से 100 किलोमीटर दूर शाहनगर थाना क्षेत्र के देवरी गांव की है. देवरी के ही रहने वाले 20 साल का अरुण पाल सिंह और 19 साल की खुशी के बीच कुछ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन अलग-अलग जाति के होने के कारण दोनों के परिजनों ने शादी की इजाजत नहीं दी. इसी बीच खुशी की शादी 25 फरवरी को कहीं और कर दी गई.
शादी के बाद खुशी होली मनाने ससुराल आई और दोनों ने सुसाइड करने का फैसला कर लिया. दोनों ने पेड़ पर एक ही रस्सी से दो अलग-अलग फांसी के फंदे बनाये और फिर फंदे को गले में डालकर मौत का लाइव वीडियो भी बनाया जिसे सोशल मीडिया में शेयर कर एक-दूसरे से लिपट कर फांसी पर झूल गए. दोनों ने लाइव वीडियो में बताया कि उन्हें शादी नहीं कर पाने का मलाल है.