MOTIHARI: पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद बिहार में हथियारों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार हथियार के साथ डांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी से सामने आया है, जहां हथियार लेकर आर्केस्ट्रा गर्ल के साथ डांस करना चार लड़कों को भारी पड़ गया।
दरअसल, आर्केस्ट्रा में डांस करने वाली लड़की के साथ हथियार लहराकर ठुमका लगाना पहाड़पुर के चार युवकों को महंगा पड़ गया है। 4 महीने बाद वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चारों युवकों के पास से एक देसी कट्टा और गोली भी बरामद किया है।
अरेराज के डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और इसी कड़ी में पहाड़पुर के बड़ी कारवाई हुई है। बता दें कि पुलिस का निर्देश है कि किसी भी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
रिपोर्ट- सोहराब आलम