Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Nov 2023 06:12:28 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: नहाय-खाय के साथ ही 17 नवंबर से चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी। इससे पहले आज नवनिर्माण मंच के संस्थापक और पूर्व विधायक किशोर कुमार ने सहरसा नगर निगम अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकांश छठ घाटों की स्थिति नारकीय पाई, जिस पर उन्होंने रोष जताया और कहा कि समय काफी कम बचा हैं। महापर्व छठ को लेकिन जिस तरह से जिला प्रशासन और नगर निगम काम कर रहा है वह बहुत ही चिंताजनक है।
किशोर कुमार ने कहा कि वार्ड नंबर 12 की राय टोला, मत्स्यगंधा, सात पोखरिया, वार्ड 18 के भवी साह चौक छठ मंदिर घाट, गांधी पथ आदि पोखर का भ्रमन करने के बाद जो व्यवस्था दिखाई वह बेहद ही निराशाजनक है। अभी तक पोखरों और झीलों की सफाई नहीं की गई है। जलकुंभियों को भी पोखर से निकाल कर धार पर ही छोड़ दिया गया है। नगर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसलिए युद्ध स्तर पर सफाई के कार्य को करने की आवश्यकता है ताकि छठ व्रतियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
किशोर कुमार ने दीपावली में नगर निगम की लाइट नहीं जलने शहर अंधेरा में रहा, जिस एजेंसी को यह काम मिला था उसका रिकॉर्ड बहुत ही खराब है। कम से कम छठ पूजा में भी लाइट का इंतजाम प्रशासन अच्छे से कराया जाए ताकि रात को श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जिस पोखर में पानी नहीं है वहां अति शीघ्र पानी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि नगर निगम के अंदर 72 पोखर-घाट हैं जिसमें गंदगी भरा है उसकी सफाई में जलवा मछुआ महज 12 लोग ही लगे हैं तो सफाई कैसे संभव है।
उन्होंने नगर निगम और जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि ब्लीचिंग पाउडर और चूना का पर्याप्त छिड़काव तथा लाइट बत्ती की पर्याप्त व्यवस्था छठ घाट की ओर जाने वाले रास्तों में कराया जाए। छठ घाट के निरीक्षण के दौरान किशोर कुमार के साथ प्रोफेसर नवनीत सिंह, सूरज राय, संजय भगत, विजय दास, अभिजीत आनंद, हनुमान चौधरी, रमन कुमार सिंह, मोहम्मद कमाल, मंजय यादव, सागर चौधरी, विनय यादव व अन्य लोग भी मौजूद रहे।