पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ समाजवादी नेता हरिनारायण सिंह का निधन, सीएम नीतीश ने जताया शोक

पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ समाजवादी नेता हरिनारायण सिंह का निधन, सीएम नीतीश ने जताया शोक

PATNA : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ समाजवादी नेता हरिनारायण सिंह निधन हो गया. हरिनारायण सिंह एक कुशल राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता थे. उनके निधन से राजद नेताओं में शोक है. जगदीशपुर के पूर्व विधायक व वित्त राज्य मंत्री हरिनारायण सिंह की आकस्मिक निधन से इलाके में शोक की लहर है.


वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे. वे मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. वे 1985 से 1990 तक जगदीशपुर (भोजपुर) से विधायक एवं 1995 से 2000 तक विधायक एवं मंत्री रहे. 


मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चीर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.