पटना में पूर्व MLC के पोते और रिटायर्ड DSP के बेटों ने पुलिसकर्मियों को पीटा

पटना में पूर्व MLC के पोते और रिटायर्ड DSP के बेटों ने पुलिसकर्मियों को पीटा

PATNA: राजधानी पटना में पूर्व एमएलसी के पोते और रिटायर्ड डीएसपी के बेटों की गुंडई देखने को मिली है. झगड़ा छुड़ाने गये पुलिस के दो जवानों को पूर्व एमएलसी रमेश प्रसाद सिंह के पोते और रिटायर्ड डीएसपी के बेटों ने पिटाई कर दी. आरोपियों ने पुलिसवालों के साथ पहले थक्का-मुक्की की, फिर मारपीट पर उतर गये.


घटना गुरुवार को राजेंद्र नगर गोलंबर के हैंडलूम भवन के पास की है. पुलिस ने इस मामले में 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पूर्व एमएलसी रमेश प्रसाद सिंह का पोता विराट गौरव, रिटायर्ड डीएसपी के बेटे अतुल प्रकाश, कुणाल प्रकाश और उनके दोस्त संजीत, पैनी राम और रौशन राज शामिल है.


बताया जा रहा है कि हैंडलूम भवन के पास युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गये थे. जब बीच-बचाव करने क्विक मोबाइल के जवान अरुण और विनय मौके पर पहुंचे तब बदमाश लड़के पुलिस के जवानों से ही भिड़ गये. गुंडई करते हुए सभी लड़कों ने पुलिसवालों के साथ मारपीट की. जिसमें दोनों जवान घायल हो गये.