PURNIYA: शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस छापेमारी करने के लिए गई थी. इस दौरान माफियाओं ने ही पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना पूर्णिया जिले के के हाट थाना क्षेत्र की है.
के.हाट थाना के सहायक एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की तस्करी हो रही है. जिसके बाद थाना क्षेत्र के गिरजा चौक से रंगभूमी मैदान के बीच सादे लिबास में पुलिस के जवान अलग अलग टुकड़ी में वहां पहुंचे.
पहली टुकड़ी को देख अपराधियों ने लाठी और बांस के फट्टे से हमला करना शुरू कर दिया. जब तक बाकी पुलिस वाले पहुंचते तब हमलावर फरार हो गए. हमलावर की पहचान हो चुकी है. मगर नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है. हमला करने वाले सभी लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.