PURNIA: हाथ में मेहंदी रचने के साथ ही हल्दी की रस्म भी पूरी कर ली गई थी. मंगलगीतों के बीच रस्मों को निभाया जा रहा था. इसी बीच मौका पाकर शादी से ठीक एक दिन पहले लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई. जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया.
मामला बिहार के पूर्णिया जिले का है. दुल्हन के किसी और युवक के साथ भागने से समाज के ताने से तंग उसके भाई ने अपनी बहन की अर्थी निकाली. परिवार के लिए उसे मरा हुआ घोषित कर कुश की लाश बनाकर उसे चिता तक पहुंचाया. इसके साथ ही विधि-विधान से उसका दाह संस्कार कर दिया.
11 जून को बिहारी गुप्ता की बहन स्वीटी की शादी होने वाली थी. मेहंदी और संगीत के बाद 10 जून को हल्दी की रस्म पूरी हुई. अगले दिन स्वीटी की बारात आने वाली थी, लेकिन वह रात में प्रेमी संग फरार हो गई. शादी वाले दिन ही उसने अपने प्रेमी संग मंदिर में सात फेरे तक लिए.
वही दुल्हन का नाराज भाई बिहारी गुप्ता का कहना है कि पिता की मौत के बाद उसने अपनी दोनों बहनों को कभी पापा की कमी खलने नहीं दी. एक बहन की शादी हो गई थी. दूसरी की शादी भी उसकी रजामंदी के बाद ही तय की गई। उसकी बहन अगर किसी लड़के को पसंद करती थी, तो उसे शादी तय होने से पहले ही बताना चाहिए था. शादी में इतने रुपए खर्च हो गए. 11 को शादी होनी थी. इससे एक दिन पहले हल्दी के कार्यक्रम में वह भाग गई. इससे न सिर्फ पैसे बर्बाद हुए, बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई. लड़के वालों से उन्हें कई बात सुननी पड़ी.