1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Nov 2020 04:59:56 PM IST
- फ़ोटो
PURNIA: कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह के भाई की अपराधियों ने बूथ के पास गोली मारकर हत्या कर दी. वह घटना के दौरान मतदान करने के लिए जा रहा था, लेकिन बूथ पर पहुंचने से पहले ही अपराधियों ने रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल से बूथ की दूरी करीब 200 मीटर थी. वहां पर जवान भी मौजूद थे. फिर भी अपराधियों में खौफ नहीं था.
मृतक का भाई है कुख्यात अपराधी
एक माह पहले ही एसटीएफ ने कुख्यात बिट्टू सिंह को एके-47, कार्बाइन और इंसास राइफल के साथ गिरफ्तार किया था. उसके पास से मैगजीन भी बरामद की गई थी.कुख्यात बिट्टू सिंह पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे 14 मामले दर्ज हैं. उसको पूर्णिया डीएम ने उसे छह महीने के लिए जिला से तड़ीपार भी किया था. फिलहाल बिट्टू सिंह जेल में बंद है. लेकिन इस बीच उसके भाई का मर्डर हो गया है.
पार्टी विशेष के पक्ष में काम करने का आरोप
बताया जा रहा है कि बिट्टू सिंह चुनाव से पहले ही एक पार्टी विशेष के लिए काम कर रहा था. लोगों के बीच भय पैदा कर रहा था. लेकिन उस बीच उसके भाई का मर्डर हो गया है. मृतक बेनी सिंह की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर भी कई तरह से सवाल उठ रहे हैं.