विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा पूर्णिया में “एनुअल एथलीट मीट- 2021” पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ। विद्या विहार में गत 12 दिसंबर 2021 से ही 10 दिवसीय क्रीडा- सत्र का आयोजन किया जा रहा था। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्या विहार स्थित एथलीट ग्राउंड में हुआ तथा कार्यक्रम में कोविड-19 संबंधी सावधानियों का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक दया शंकर (आई०पी०एस०) सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही विद्यालय के निदेशक रंजीत पॉल, प्रधानाचार्य निशिकांत दास गुरु, उपप्रधानाचार्य दिगेंद्र नाथ चौधरी, निखिल रंजन, प्रशासक अरविंद सक्सेना आदि ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।
इसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी(PRO) राहुल शांडिल्य द्वारा आगत अतिथि का बैच लगाकर अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि के स्वागत में विद्यालय के संगीत विभाग की शिक्षिका सुप्रिया मिश्रा के नेतृत्व में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के निदेशक रंजीत पॉल ने कार्यक्रम में आए पुलिस अधीक्षक दया शंकर का स्वागत करते हुए सभा को संबोधित किया। उन्होंने दया शंकर के आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आगमन से विद्यालय में उपस्थित छात्रों का उत्साह और मनोबल बढ़ गया है। इस अवसर पर रंजीत पॉल ने विद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं निदेशक श्री के०एन० वासुदेवन को भी याद किया।
निदेशक के स्वागत भाषण के पश्चात् संगीत विभाग के नेतृत्व में विद्यालय गीत की सुमधुर प्रस्तुति की गई, जिसमें उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों, शिक्षक- शिक्षिकाओं, कर्मचारियों तथा छात्र - छात्राओं ने हिस्सा लिया और विद्यालय के प्रति अपनी निष्ठा एवं श्रद्धा को व्यक्त किया। इसके उपरांत विद्यालय के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट की भव्य प्रस्तुति की गई। विभिन्न सदनों में विभक्त, अपने -अपने सदन का ध्वज संभाले हुए हुए, सदन के सर्वश्रेष्ठ एथलीट अपने सदन का नेतृत्व करते हुए आगे चल रहे थे। यह दृश्य बड़ा ही सुंदर और मनोहारी था। इसके पश्चात 100 मीटर दौड़ की घोषणा हुई। जिसमें नामांकित और चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दौड़ के पश्चात् चुने गए प्रतिभागियों एवं अन्य स्पर्धाओं के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा मेडल पहनाकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे लिए प्रथम अवसर है कि मेरा यहां आना हुआ है। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर, सुंदर कैंपस और कोविड के मद्देनजर बेहतरीन व्यवस्था को देखकर वे बड़े हर्षित हैं। उन्हें पूरा उम्मीद है कि विद्यालय के दूरदर्शी सचिव, निदेशक, प्रधानाचार्य और सुशिक्षित शिक्षकों के नेतृत्व में यह विद्यालय भविष्य में भी ऊंचाइयों को छूता रहेगा। उन्होंने छात्रों को संगठित होकर एक दूसरे को साथ में लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर अपने संस्मरण से एक लघु वाकया सुना कर बच्चों को अपने उपलब्ध संसाधनों और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ सामूहिक रूप से आगे बढ़ने को प्रेरित किया।