PURNEA: भीषण गर्मी के बीच थोड़ी राहत लेकर आई बारिश एक परिवार के लिए काल बन गयी। इस ज़रा सी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी और एक किशोरी की जान चली गयी। मामला पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत भौकरी गांव का है।
जहां रविवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान 16 वर्षीया नाजरा के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नाजरा मवेशियों को चराने खेत में गई थी। तभी अचानक बारिश आयी और बारिश के बीच ठनका गिरने से वो इसकी चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। नाजरा की मौत से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के आंखों के आसूं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
परिजनों की माने तो नाजरा अपने घर से मवेशियों को लेकर खेत पर गई थी। इसी दौरान तेज गर्जन के साथ बारिश आ गई। बारिश से बचने के लिए वह पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। जिसके बाद आकाशीय बिजली नाजरा के शरीर पर आ गिरी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के फौरन बाद खेत पर काम कर रहे अन्य लोगों ने इसकी सूचना गांव में दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण खेत पहुंचे और नाजरा को मृत अवस्था में पाया ।