पूर्णिया में पकड़ा गया मगरमच्छ, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भारी भीड़

पूर्णिया में पकड़ा गया मगरमच्छ, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भारी भीड़

PURNEA: पूर्णिया के बायसी स्थित बनगामा पंचायत में एक जिंदा मगरमच्छ पकड़ा गया। मगरमच्छ को पकड़े जाने की खबर आग की तरह फैल गयी और देखने ही देखते हजारों लोगों की भीड़ उमड़ गयी। वही कई गांवों से लोग अपने-अपने बच्चे को कंधे पर बिठाकर कर मगरमच्छ देखने के लिए पहुंचने लगे।


बायसी थाना क्षेत्र के बनगामा पंचायत के मरवा गांव निवासी मोहम्मद जोहिद आलम ने साहस दिखाते हुए जिंदा मगरमच्छ को पकड़कर अपने गांव ले आया। वही जिंदा मगरमच्छ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है। दूर दराज के क्षेत्रों से लोग मगरमच्छ को देखने के लिए आते रहे। लोगों के आने का सिलसिला शाम तक जारी रहा। बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं सभी इस मगरमच्छ को देखने पहुंचे थे।


वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बनगामा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अबू जफर ने बताया कि पिछले कई दिनों से महानन्दा नदी में मगरमच्छ दिखाई पड़ने से लोगों में दहशत का माहौल बना था जो अब मगरमच्छ के पकड़े जाने से कम हो गई है, हालांकि इसकी सूचना बायसी अनुमंडल पदाधिकारी और वन विभाग को दी गई है। मगरमच्छ अभी जिंदा है उसे सही जगह पर पहुंचाया जाए वे यही चाहते हैं।सूचना मिलते ही वन विभाग के टीम वहा पहुंच गयी मगरमच्छ को कब्जे में लेकर पूर्णिया के लिए रवाना हुए। वहीं इस क्षेत्र में अभी भी मगरमच्छ को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।