PATNA : बिहार में ट्रैफिक नियमों का पालन सख्ती से इसके लिए एक बार फिर राज्य भर में सघन जांच अभियान चलाया गया. बिहार में आज कुल 159 वाहनों से जुर्माना वसूला गया और 133 गाड़ियों को जप्त किया गया. ओवरलोडिंग करने वाले 40 से वाहनों की परमिट रद्द करने की अनुशंसा भी की गई है. ओवरलोडिंग और अन्य तरह के मामलों में आज भी कुल 45 लाख का जुर्माना वसूला गया.
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बालू लदे और अन्य ओवरलोडिंग 884 वाहनों की जांच में 159 वाहनों पर जुर्माना और 133 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है. वहीं ओवरलोडिंग 40 वाहनों (ट्रक, बस एवं अन्य वाहन) की परमिट रद्द करने की अनुशंसा संबंधित जांच पदाधिकारियों द्वारा की गई है.
परिवहन सचिव ने बताया कि विभिन्न स्रोतों से शिकायतों मिल रही थी. ओवर लोडिंग वाहनों खास कर बालू लदे ओवरलोडिंग ट्रकों का अवैध रूप से परिचालन किया जा रहा है. ओवरलोडिंग वाहनों का परिचालन सड़क सुरक्षा नियम एवं मोटर वाहन अधिनियमों का उल्लंघन है. ओवरलोडिंग के विरुद्ध लगातार सघन जांच अभियान चलाया जाएगा.
परिवहन सचिव द्वारा सभी डीएम को निर्देश दिया गया है कि ओवरलोडिंग पर कड़ाई से कार्रवाई करें. ओवरलोडिंग वाहनों जांच एवं कार्रवाई के लिए जिला परिवाहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई को निर्देश दिया गया है. ओवरलोडिंग रोकने के लिए अगले एक सप्ताह तक विशेष अभियान जारी रहेगा.
सभी जिलों में चले ओवरलोडिंग विशेष जांच अभियान में ट्रक, बस एवं अन्य ओवरलोडिंग वाहनों पर कुल लगभग 45 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.