PURNIA NEWS : टला बड़ा हादसा, पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक में लग गई आग; लदे थे गैस के सिलेंडर

PURNIA NEWS : टला बड़ा हादसा, पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक में लग गई आग; लदे थे गैस के सिलेंडर

PURNIYA : बिहार के पूर्णिया से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां उस समय अफरा तफरी मच गयी जब पेट्रोल पंप पर खड़े एक ट्रक में आग रही गई। यह घटना मरंगा स्थित एनएच 31 से सटे माफा पेट्रोल पंप पूर्णिया के परिसर की है। गैस सिलेंडर से लोडेड एक ट्रक में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गआ। देखते ही देखते आग की लपटे तेज हो गई। वहां खड़े लोग अपनी जान बचा बचा कर भागने लगे। लेकिन फायर फाइटिंग टीम के प्रयास से बड़ा हादसा टल गया।


जानकारी के अनुसार कई लोग स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पेट्रोल पंप में कार्यरत मैनेजर विनोद कुमार कहा कि खाली गैस सिलेंडर से लोडेड ट्रक नंबर डब्लूबी 11 डी 3780 कैंपस में खड़ा था। ट्रक ड्राइवर अपने स्मार्टफोन को अपने ट्रक में ही चार्ज में लगाकर नहाने चला गया। 


वहीं ड्राइवर के जाते ही कुछ देर बाद ट्रक से धुंआ निकलना शुरू हुआ हो देखते ही देखते आग की तेज लपटों में तब्दील हो गया। गैस सिलेंडर लदे ट्रक में आग लगने से पेट्रोल पंप पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। कई लोग पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए थे वह भी अपनी गाड़ी लेकर वापस लौट गए। स्थानीय लोगों ने फायर फाइटिंग टीम को सूचना दी। 


इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मरंगा पुलिस अपने दलबल के साथ पेट्रोल पंप मरंगा पहुंची। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहां खड़े कई लोगों ने बताया कि पेट्रोल पंप पर आग लगने के बाद आग बुझाने के लिए सिलेडर कम पड़ गया। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। मरंगा थानाध्यक्ष रुपक रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी गई थी और आग पर काबू पा लिया गया। इस संबंध में कोई आवेदन नहीं मिला है।