DESK: 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही पंजाब सरकार ने 2 सप्ताह के लिए और लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. इसको लेकर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा कर दी है. बताया जा रहा है कि कोरोना से कोरोना संक्रमण से जुझ रहे कई और राज्य भी इस तरह का फैसला ले सकते हैं.
कर्फ्यू के दौरान सात बजे से 11 बजे तक खुलेगी दुकाने
सीएम ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान पंजाब में दुकाने सात बजे सुबह से लेकर 11 बजे तक के लिए खुली रहेगी. इस दौरान ही लोग खरीदारी करेंगे. इसके बाद दुकानें बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट अगस्त-सितंबर तक रह सकता है. इसलिए सावधानी जरूरी है.
सीएम ने कहा कि लॉकडाउन कारण लोग घरों में बंद है. 38 दिनों से लोग काम छोड़े हुए है यह आसान काम नहीं है. आपने इतनी बड़ी कुर्बानी दी है तो कुछ और दिन के लिए और दे दे.थोड़ी सी लापरवाही इस कुर्बानी को व्यर्थ कर सकती है. बता दें कि कुछ दिन पहले हुई पीएम मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उड़ीसा समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव पीएम मोदी को दिया था. लेकिन सबसे पहले पंजाब ने बढ़ाने का फैसला कर लिया.