वीकेंड में ट्रैफिक कम होने से एक्यूआई लेवल घटा, लेकिन पटना की हवा अभी भी दिल्ली से खराब

वीकेंड में ट्रैफिक कम होने से एक्यूआई लेवल घटा, लेकिन पटना की हवा अभी भी दिल्ली से खराब

PATNA : पटना की जहरीली हवा के एक्यूआई लेवल में गिरावट दर्ज की गई है. वीकेंड पर गाड़ियों का परिचालन कम होना एक्यूआई लेवल में गिरावट का कारण माना जा रहा है. शनिवार को पटना का एक्यूआई  लेवल 350 से रिकॉर्ड किया गया था जो रविवार को घटकर 288 हो गया. लेकिन इसके बावजूद पटना की हवा दिल्ली से ज्यादा खराब है. दिल्ली का एक्यूआई लेवल रविवार को 256 रिकॉर्ड किया गया.


रविवार को एक बार फिर से सबसे प्रदूषित हवा तारामंडल के पास रही जबकि बीआईटी कैंपस के पास हवा ज्यादा साफ मापी गई. तारामंडल के पास एक्यूआई लेवल खतरनाक स्तर से ऊपर यानी 319 रहा जबकि गांधी मैदान में 273, बीआईटी में 252, इको पार्क में 277 दर्ज किया गया. दानापुर इलाके में एक्यूआई लेवल 298 और पटना सिटी में 260 रहा. 


सूबे के अन्य शहरों की बात करें तो मुजफ्फरपुर में एक्यूआई लेवल 242 दर्ज किया गया जबकि गया में 134 रहा. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए लगातार शहर में प्रदूषण के स्तर की जांच की जाती है और शनिवार को पटना की हवा देश में सबसे प्रदूषित पाई गई थी.