पटना: प्रोफेसर मर्डर केस में बड़ा खुलासा, करीबियों का हाथ होने का शक, व्हाट्सएप पर बात करते थे शूटर

पटना: प्रोफेसर मर्डर केस में बड़ा खुलासा, करीबियों का हाथ होने का शक, व्हाट्सएप पर बात करते थे शूटर

PATNA: राजधानी पटना में दिनदहाड़े टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर के मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. प्रोफेसर शिव नारायण राम की हत्या के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस को प्रोफेसर की हत्या में करीबी का हाथ होने का शक है.


पुलिस ने 5 संदिग्ध लोगों की लिस्ट तैयार की है. उस सभी के मोबाइल को सर्विलांस पर रखकर कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. इन पांच करीबियों के व्हाट्सएप कॉल और मैसेज की भी जांच की जा रही है. इस मर्डर केस में पुलिस के शक की सूई प्रोफेसर के करीबियों के इर्द-गिर्द ही घूम रही है. एसएसपी उपेंद्र कुमार ने इस मर्डर केस को जल्द सुलझा लेने की बात कही है.

 

पुलिस की शुरुआती जांच में ऐसा माना जा रहा है कि सुपारी देकर प्रोफेसर की हत्या कराई गई है. पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों का अकाउंट भी पता लगा रही है. वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई संदिग्ध हत्यारों की धुंधली तस्वीर को साफ करके जांच की जा रही है. आपको बता दें कि बुधवार की सुबहर कंकड़बाग थाने के चांदमारी रोड की 8 नंबर गली में टीपीएस कॉ़लेज के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर शिव नारायण राम की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.