प्रोफेसर की हत्या के बाद पटना में बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jan 2020 02:23:04 PM IST

प्रोफेसर की हत्या के बाद पटना में बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

- फ़ोटो

PATNA : बड़ी खबर पटना से है, जहां टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा है. प्रोफेसर की हत्या की खबर मिलते ही कॉलेज के सैंकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए  चिरैयाटांड़ पुल पर हंगामा शुरू कर दिया. 

हत्या से आक्रोशित छात्न सहित स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सड़क जाम और प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने में जुट गई है. लेकिन छात्रों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 

बता दें कि बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े टीपीएस कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर शिवनारायण राम कंकड़बाग थाना इलाके के चांदमारी रोड में गोली मार दी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. लेकिन घटना के पीछे के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.