1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 10 Jun 2023 07:53:31 PM IST
- फ़ोटो
DESK: शादीशुदा गर्लफ्रेंड के बुलाने पर उससे मिलने जाना एक शख्स को काफी महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया के जरिए युवक को एक शादीशुदा महिला से प्रेम हो गया था। एक दिन युवक महिला के बुलाने पर उसके ससुराल पहुंच गया, जहां उसकी खूब फजीहत हुई। महिला के ससुराल वालों ने युवक को पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर महिला के सामने बैठा दिया। घटना राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की है।
जानकारी के मुताबिक, जहाजपुर उपखंड के एक गांव निवासी युवक की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए उसी प्रखंड की रहने वाली शादीशुदा महिला से हो गई थी। बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो बात प्यार कर पहुंच गई। फिर क्या था एक दिन महिला ने उसे मैसेज कर बुलाया और कहा कि वह घर में अकेली है। प्रेमिका के बुलावे पर युवक उसके ससुराल पहुंच गया लेकिन इसी बीच इस बात की भनक महिला के ससुराल वालों को लग गई।
इसके बाद ससुराल वालों ने युवक को पकड़ लिया और उसे रस्सी से बांधकर सवालों की झड़ी लगा दी। इसके बाद महिला के ससुराल वाले युवक और उसकी शादीशुदा प्रेमिका को युवक के गांव लेकर पहुंचे, जहां पंचायत बुलाई गई। पंचायत के फैसले के बाद दोनों की शादी करा दी गई। शादी के बाद दोनों प्रेमी युगल काफी खुश नजर आए। यह घटना इलाके के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।