प्रेम प्रसंग में मारा गया पटना में 10वीं का स्टूडेंट, सीडीआर से खुला राज

प्रेम प्रसंग में मारा गया पटना में 10वीं का स्टूडेंट, सीडीआर से खुला राज

PATNA : पटना में सोमवार की रात 10वीं के स्टूडेंट रोहित की हुई हत्या मामले में पुलिस को सुराग मिल गया है. पटना पुलिस ने दो हत्यारोपित की पहचान कर ली है, जिसकी तलाश की जा रही है. दोनों आरोपी घर से फरार चल रहे हैं.  

खबर के मुताबिक प्रेम प्रसंग में रोहित की हत्या की गई है. फोन कर घर से बुलाने के एक घंटे के बाद ही दीघा में रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जांच में पता चला कि रोहित के हत्या के पिछे लड़की के करीबी का हाथ है. रोहित को बुला कर पहले उसकी पिटाई की गई और फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

कॉल डिटेल और टॉवर लोकेशन के आधार पर रोहित के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है. कॉल डिटेल में एक लड़की का नंबर मिला है, पुलिस को उस पर ही संगेह है. लड़की के जरिए ही रोहित को बुलाया गया था. पुलिस ने शव मिलने वाली जगह से मोबाइल टॉवर का लोकेशन निकाला तभी मामले का भांड़ाफोड़ हुआ. हत्या के आरोपितों का बी मोबाइल लोकेशन वहीं मिला है. खबर के मुताबिक आरोपित लड़की का परिचित ही है, जो हत्या की वारदात के बाद फरार है.