‘जनता इस बार कुर्सी से ऐसा उतारेगी कि कुछ करने लायक नहीं बचेंगे’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश बड़ा हमला

‘जनता इस बार कुर्सी से ऐसा उतारेगी कि कुछ करने लायक नहीं बचेंगे’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश बड़ा हमला

PATNA: आगामी बिहार विधानसभा में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जेडीयू की दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर हमला बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है और कहा है कि बिहार की जनता इसबार कुर्सी से ऐसा उतारेगी कि कोई बात करने लायक नहीं बचेंगे।


प्रशांत किशोर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार में अगर बीजेपी को बड़ी बहुमत मिल जाती तो नीतीश कुमार की कहानी बीजेपी हमेशा के लिए खत्म कर देती और अपनी पार्टी का सीएम को कुर्सी पर बैठा देती। बिहार की जनता को लगता कि बीजेपी का नया मुख्यमंत्री बना है तो क्यों न इसी को मौका दिया जाए।


पीके ने कहा कि नियती और पदयात्रा की ताकत देखिए, ऊपर वाले ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। बिहार की जनता भी चाह रही है कि 2025 के बाद नीतीश कुमार नहीं चाहिए। बिहार के युवाओं को अगर मजदूरी करने दूसरे राज्यों में नहीं जाना है तो इसके लिए नीतीश कुमार को हराना ही होगा।


बता दें कि पदयात्रा कर बिहार के हर पंचायत में घूम-घूमकर अपनी सियासी जमीन तलाश रहे प्रशांत किशोर जल्द ही अपनी पार्टी का एलान करने वाले हैं। विधानसभा चुनाव से पहले इसी साल पीके जन सुराज पार्टी का एलान करेंगे। प्रशांत किशोर ने पूरे राज्य में लोगों के सामने जन सुराज को विकल्प के तौर पर पेश किया है और विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है।