MUNGER : बिहार में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस रात्री गश्ती कर रही है. लेकिन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने पुलिस वालों के ही घर को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र का है जहां चोरों ने एक पुलिसवाले के घर से ही लाखों के सामान पर हाथ साफ़ कर लिया है.
बताया जाता है कि यह घर बिहार पुलिस में कार्यरत सुधीर कुमार सुमन, सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार सुमन और बीएसएफ जवान मुकेश कुमार मुकुल का है. इतना ही नहीं घर के आगे बिहार पुलिस का बोर्ड भी लगा है लेकिन फिर भी चोरों ने बेख़ौफ़ होकर घर में घुसकर चोरी की.
सुधीर कुमार सुमन ने बताया कि पूरा परिवर एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने पिछले चार दिनों से खड़गपुर गया हुआ था. पड़ोसी द्वारा फोन पर सूचना दिए जाने के बाद उन्होंने मामले की जानकरी मिली. जब वे घर वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और लगभग ढाई लाख रुपये के जेवरात और लगभग एक लाख रुपये कैश की चोरी चोरों ने कर ली थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.