कोरोना का खौफ, युवक को गाड़ी के पीछे लटकाकर 15 किलोमीटर ले गई पुलिस

कोरोना का खौफ, युवक को गाड़ी के पीछे लटकाकर 15 किलोमीटर ले गई पुलिस

DESK : देशभर में कोरोना के खौफ और जारी लॉकडाउन के बीच अन्य राज्य में रहने वाले मजदूरों ने पैदल ही अपने घर का रुख कर लिया है. इसी बीच मध्य प्रदेश के नीमच से एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक युवक पुलिस की गाड़ी के पीछे लटक कर यात्रा करता दिखाई दे रहा है. 

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से पैदल लौट रहे युवक को पुलिस ने लिफ्ट दी, और उसे गाड़ी के बाहर लटका कर 15 किलोमीटर तक ले गयी.  बताया जा रहा है कि कोरोना के भय से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए पुलिस ने ऐसा किया. लेकिन वीडियो वायरल होते ही  एसपी ने कहा ये पुलिस का अति उत्साह में उठाया गया कदम था जो घातक साबित हो सकता था और इसकी जांच की जाएगी. 

दरअसल मनासा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक महाराष्ट्र से पैदल आ रहा है. वो नलखेड़ा गांव के नज़दीक से गुजर रहा है. सूचना पर पुलिस नलखेड़ा गांव में युवक से पूछताछ की और 15 किलोमीटर तक अपने वाहन के पीछे फुट रेस्ट पर लटका कर उसे जांच के लिए मनासा ले आई.अच्छी बात यह रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ. युवक ने बताया कि लॉक डाउन और कोरोना संक्रमण के कारण मज़दूरी बंद हुई तो युवक वहीं फंसा रह गया. कोई और साधन ना मिलने पर वह पैदल ही घर के लिए रवाना हो गया.