पुलिस ने सेक्स रैकेट में 4 कॉल गर्ल को पकड़ा, एक रात का लेती थीं 15 हजार

पुलिस ने सेक्स रैकेट में 4 कॉल गर्ल को पकड़ा, एक रात का लेती थीं 15 हजार

DESK : पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट का एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने 6 कस्टमर्स के साथ 4 लड़कियों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. अलग-अलग दो जगहों पर रेड कर पुलिस ने कुल 10 लोगों को अरेस्ट किया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


मामला गुजरात का है. वडोदरा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम को ऑनलाइन देह व्यापार का खुलासा किया है. पुलिस ने ग्राहक बन वॉट्सऐप के जरिए एजेंट से संपर्क किया. पुलिस ने बताया कि एक ग्राहकों से 15 हजार रुपए वसूले जाते थे. मिली जानकारी के अनुसार शहर के जेपी रोड पर स्थित होटल और एक कॉम्प्लेक्स के फ्लैट पर छापा मारा गया था. पुलिस ने चार मोबाइल फोन, एक बाइक भी जब्त किये हैं. 


पुलिस ने बताया कि वेबसाइट से मिले वॉट्सऐप नंबर पर ही लड़कियों की फोटो दिखाई जाती थी और ग्राहकों से हर कॉल गर्ल के हिसाब से 6 हजार और एक रात के 15 हजार रुपए वसूले जाते थे. पकड़ी गई इन लड़कियों में एक गुजरात और तीन अन्य राज्यों की रहने वाली हैं. वेबसाइट से मिले वॉट्सऐप नंबर पर ही युवतियों की फोटो दिखाई जाती थी.