1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 Mar 2020 04:57:44 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है पटना से जहां पुलिस ने शराब बरामद किया है. कदमकुआं इलाके में 134 लीटर विदेशी शराब बरामद किये गए हैं. डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से छापेमारी कर शराब बरामद किये गए हैं.
मामला राजधानी के अगमकुआं थाना इलाके की है. जहां चाई टोला इलाके में 134 लीटर विदेशी शराब बरामद किये गए हैं. होली को देखते हुए विशेष तौर पर शराब को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चाई टोला इलाके में शराब छुपाकर रखी हुई है. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए 134 लीटर शराब मौके से बरामद किया. विदेशी शराब के बोतल बरामद किये गए हैं. जिसमें कई ब्रांड हैं.
इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फ़िलहाल वह अभी फरार चल रहा है. उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.