पुलिस मुख्यालय ने 4 थानेदारों को किया सस्पेंड, कंकड़बाग थानाध्यक्ष भी निलंबित

पुलिस मुख्यालय ने 4 थानेदारों को किया सस्पेंड, कंकड़बाग थानाध्यक्ष भी निलंबित

PATNA :  इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है. पुलिस मुख्यालय ने 4 थानेदारों को सस्पेंड कर दिया है. शराबबंदी कानून का सही तरीके से पालन नहीं कराने को लेकर इन अधिकारियों के ऊपर गाज गिरी है, इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.


पटना के कंकड़बाग के थानेदार अजय कुमार, वैशाली के गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष पंकज कुमार संतोष, मुजफ्फरपुर के अहियापुर के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार और मुजफ्फरपुर के मीनापुर थानाध्यक्ष  अविनाश चंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है. सरकार की ओर से बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी इन अफसरों के काम में लापरवाही देखी गई थी, जिसके बाद मुख्यालय ने कडा कदम उठाते हुए इन्हें निलंबित कर दिया.


शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाने को लेकर पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है. इन अफसरों के काम में लापरवाही पाए जाने के बाद सीनियर अफसरों से जांच कराई गई. अधिकारियों की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद इनके ऊपर कार्रवाई की अनुशंसा की गई. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने इन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.