1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Jan 2020 08:13:54 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना में 8 जनवरी को बीबीए की स्टूडेंट के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों के साथी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. संदीप मुखिया और विनायक सिंह का साथ देने वाले रॉकी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फुलवारीशरीफ पुलिस ने रॉकी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है.
पुलिस की पूछताछ में रॉकी यादव ने बताया है कि पार्किंग ठेकेदारी के दौरान संदीप के साथ उसकी दोस्ती हुई थी. रॉकी ने बताया कि छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद उसने आरोपियों को भागने में मदद की थी. गैंगरेप केस के आरोपी संदीप मुखिया और विनायक सिंह को रॉकी ने शास्त्रीनगर के एक घर में एक रात तक छिपाकर भी रखा था.
गैंगरेप केस में पुलिस ने जब विनायक सिंह और संदीप मुखिया को गिरफ्तार किया था तब रॉकी यादव ने पटना पुलिस को गंदी-गंदी गालियां दी थी. रॉकी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें रॉकी ने पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों को भद्दी-भद्दी गालियां दी थी. इतना ही नहीं नशे में धुत्त रॉकी ने पुलिस को चैलेंज करके कहा था कि वो पुनाईचक में है, आकर गिरफ्तार कर लो.