पुलिस की गश्तीदल पर 7 बदमाशों ने किया हमला, सरकारी पिस्टल छीनकर भागे अपराधी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 06 Dec 2021 09:48:32 PM IST

पुलिस की गश्तीदल पर 7 बदमाशों ने किया हमला, सरकारी पिस्टल छीनकर भागे अपराधी

- फ़ोटो

KATIHAR: इस वक्त की बड़ी खबर कटिहार से आ रही है जहां गश्तीदल पर अपराधियों ने हमला बोला है। बेखौफ अपराधियों ने आरक्षी रंगीला राम पर उस वक्त हमला बोला जब वे बाइक से गश्ती के लिए निकले थे। 


मो. रॉकी और अरमान ने हमला करते हुए सरकारी पिस्टल छीन लिया। अरमान सरकारी पिस्टल से फायरिंग करते हुए फरार हो गया। बताया जाता है कि हमलावर सात की संख्या में थे। हमले में आरक्षी घायल हो गये जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया।  


फरार अरमान समेत सात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस को अपराधी के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी जिसकी गिरफ्तारी के लिए गश्तीदल इलाके में गयी हुई थी। सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही में सात अपराधियों ने अचानक पुलिस पर हमला बोल दिया।