PNB ने फ्री की ये सर्विस, लॉकडाउन में घर बैठे करोड़ों ग्राहक उठा सकते हैं उसका लाभ

PNB ने फ्री की ये सर्विस, लॉकडाउन में घर बैठे करोड़ों ग्राहक उठा सकते हैं उसका लाभ

DESK : लॉकडाउन और सोशल  डिस्टेंस को मेंटेन करने के लिए बैंक अपने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग की तरफ ज्यादा जोर दे रहे हैं. बैंक अपने ग्राहकों को तरह-तरह की सुविधा देकर डिजिटल बैंकिंग के तरफ मोड़ रहा है.

 इसी क्रम में देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को एक तोहफा दिया है. पीएनबी ने इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग एप के जरिए किए जाने वाले ट्रांजैक्शन पर  IMPS चार्ज को  खत्म कर दिया है. पीएनबी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है.

IMPS  यानी इमीडिएट पेमेंट सर्विस के जरिए तुरंत फंड ट्रांसफर होता है. इसके लिए पहले बैंक की तरफ से 2 से10 रुपये तक के चार्ज की वसूली की जाती थी, लेकिन पीएनबी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि बैंक अब अपने ग्राहकों से आइएमपीएस चार्ज नहीं लेगा. यानी कि आप हर दिन चौबीसों घंटे इसका कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं और वह भी बिल्कुल फ्री. बैंक के इस तोहफे का लाभ ग्राहक घर बैठे उठा सकते हैं.