बड़ी लापरवाही: PMCH से 2 कैदी फरार, 5 घंटे बाद पकड़े गए

बड़ी लापरवाही: PMCH से 2 कैदी फरार, 5 घंटे बाद पकड़े गए

PATNA : पीएमसीएच राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक स्थित केएल वार्ड से रविवार को दो कैदी फरार हो गए. इस दौरान पुलिस वालों की बड़ी लापरवाही देखने को सामने आई है. दो कैदी के फरार होने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, लेकिन बड़ी बात यह रही कि 5 घंटे बाद दोनों का  पीएमसीएच परिसर से ही बरामद कर लिया गया.

बताया जा रहा है कि सुबह में डॉक्टर से दिखाने के बाद दोपहर 12:30 बजे सीटी स्कैन के लिए दोनों कैदियों को ले जाया जा रहा था.   लेकिन तभी दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. 5 घंटे बाद दोनों कैदियों को रेडियोलॉजी विभाग के सामने से बरामद कर लिया गया.

 बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद दोनों कैदी के सिर में चोट लगी थी, जिसे इलाज के लिए अगमकुआं थाने से होमगार्ड के 2 जवान लेकर आए थे. अस्पताल की पर्ची पर दोनों का पता गांधी नगर कॉलोनी अगमकुआं लिखवाया गया है. 5 घंटे तक दोनों कैदी कहां गायब थे पुलिस इसकी जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. वहीं मौजूद लोगों के अनुसार दोनों के हाथ में हथकड़ी नहीं लगी थी, कैंपस में आने के दौरान हाथ में रस्सी लगी थी, लेकिन डॉक्टर से इलाज के दौरान रस्सी खोल दी गई थी. जिसका फायदा उठाते हुए दोनों फरार हो गए. इस बारे में एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इलाज के दौरान दोनों 5 घंटे तक गायब रहे. लेकिन शाम में पकड़ लिया गया. दोनों इतनी देर तक कहां गायब थे इसकी जांच की जाएगी.