PMCH में खत्म होगी दलाली, मंत्री मंगल पांडे बोले- सुधार करके ही मानूंगा

PMCH में खत्म होगी दलाली, मंत्री मंगल पांडे बोले- सुधार करके ही मानूंगा

PATNA : पटना के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में चल रही गड़बड़ी जल्दी ही खत्म कर दी जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि पीएमसीएच से दलालों को पूरी तरह से बाहर करना सरकार का संकल्प है और हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। बिहार विधान परिषद में स्वास्थ विभाग से जुड़े ध्यानाकर्षण पर जवाब देते हुए मंत्री मंगल पांडे ने दो टूक कह दिया कि हम पीएमसीएच को सुधार कर ही दम लेंगे।


विधान परिषद में आरजेडी के रामचंद्र पूर्वे सहित अन्य सदस्यों की तरफ से पीएमसीएच में दलाली और अन्य गड़बड़ियों को लेकर ध्यानाकर्षण सूचना दी गई थी जिसके जवाब में मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि लगातार औचक निरीक्षण के जरिए पीएमसीएच में चल रही गड़बड़ियों को खत्म करने का प्रयास जारी है। मंगल पांडे ने कहा कि जो डॉक्टर पीएमसीएच में तैनात होने के बावजूद निजी प्रैक्टिस करते हैं उनके ऊपर भी सरकार कार्रवाई करेगी।


मंत्री के जवाब से आरजेडी के विधान पार्षद रामचंद्र पूर्वे संतुष्ट नहीं दिखे उन्होंने इतना जरूर कहा कि कई गड़बड़ियों का जिक्र सदन में  वे सार्वजनिक तौर पर नहीं करना चाहते। आरजेडी एमएलसी के इस बयान के बाद मंत्री ने उन्हें व्यक्तिगत मुलाकात के जरिए गड़बड़ियों के बारे में जानकारी साझा करने को कहा।