DELHI : कोरोना महामारी को लेकर देश में लागू किए गए लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई को खत्म हो रही है। देश में महामारी की स्थिति क्या है और क्या लॉक डाउन खत्म करने के बाद आगे देश सुरक्षित रहेगा। इन तमाम मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों से लॉकडाउन और महामारी को लेकर फीडबैक लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की शुरुआत करेंगे। अन्य राज्यों के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के साथ होने वाली इस बैठक में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ आज की बैठक में तीन बिंदुओं पर चर्चा कर सकते हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना इंफेक्शन की स्थिति और नए कंटेनमेंट जोन बनने से कैसे रोका जाए इसके कदमों के बारे में प्रधानमंत्री समीक्षा करेंगे। आपको याद दिला दें कि इसके पहले भी जब लॉकडाउन का पहला चरण खत्म हो रहा था तब प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी और उसके बाद यह बात निकलकर आई कि देश में लॉकडाउन को बढ़ाया जाना चाहिए।
कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री चौथी बार आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बीच 20 अप्रैल से कुछ शर्तों के साथ छूट दी है और उसके बाद राज्यों के अंदर क्या स्थिति रही है प्रधानमंत्री इसपर फीडबैक लेंगे। आज की बैठक के बाद यह तय हो पाएगा कि लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो जाएगा या फिर इसे और आगे बढ़ाया जा सकता है।