PATNA : दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात और बातचीत बिहार के लिए एक बहुत ही शुभ संकेत है. ये बातें बीजेपी नेता आरके सिन्हा ने कही. आरके सिन्हा ने कहा कि देश के विकास पुरुष और बिहार के विकास पुरुष ने एक साथ बैठकर बात करना यह बताता है कि बिहार में विकास की गंगा बहेगी और हमार बिहार विकसित बिहार बनेगा.
उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम की हुई मुलाकात में बिहार में इन्फास्ट्रक्चर का विकास, रोजगार पैदा करना और बिहार को एक पूर्ण विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने को लेकर बात हुई.
आरके सिन्हा ने कहा कि एक और एक से मिलकर दो नहीं ग्यारह की शक्ति उत्पन्न होती है, और मुझे ऐसा लगता है कि यह शक्ति उतपन्न हो गई है. अब बिहार बहुत तेजी से विकास की पटरी पर आगे दौड़ेगा, और बाकी सारे विकासशील और विकसित राज्य जो देश भर में हैं उन सबके बीच अगली पंक्ति में जाकर खड़ा होगा, जैसे 1950 के दशक में हुआ करता था. यही मेरी शुभकामना है.