PM मोदी ने रमजान से लेकर अक्षय तृतीया तक का मतलब समझाया, इबादत के लिए घर से बाहर आना जरूरी नहीं

1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Apr 2020 11:46:04 AM IST

PM मोदी ने रमजान से लेकर अक्षय तृतीया तक का मतलब समझाया, इबादत के लिए घर से बाहर आना जरूरी नहीं

- फ़ोटो

DELHI: पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात करते हुए कहा कि रमजान से लेकर अक्षय तृतीया तक का मतलब समझाया. पीएम ने कहा कि इबादत करने के लिए घर से बाहर आना जरूरी नहीं है. 

पीएम मोदी ने कहा कि पिछली बार रमजान मनाया गया था तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस बार रमजान में इतनी बड़ी मुसीबतों का भी सामना करना पड़ेगा. लेकिन अब जब पूरे विश्व में यह मुसीबत आ ही गई है तो हमारे सामने अवसर है इस रमजान में संयम, सद्भावना, संवेदशीलता और सेवा भाव का प्रतीक बनाए. इस बार हम, पहले से ज्यादा इबादत करें, ताकि ईद आने से पहले दुनिया कोरोना से मुक्त हो जाए और हम पहले की तरह उमंग और उत्साह के साथ ईद मनाए. इस दौरान प्रशासन की बातों को सामने. 


हमारी आत्मा अक्षय है

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी आत्मा अक्षय है. किसी भी बीमारी से लड़ने की भावनाएं अक्षय हैं. अक्षय का मतलब कभी न खत्म होने वाला है. देश के पास अक्षय अन्न भंडार है.