प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक में फिर RJD को न्योता नहीं, तेजस्वी बोले- दिखावा है मीटिंग

प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक में फिर RJD को न्योता नहीं, तेजस्वी बोले- दिखावा है मीटिंग

PATNA : कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी सर्वदलीय बैठक में फिर से आरजेडी को न्योता नहीं दिया गया. इससे पहले भी प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक में राजद को नहीं बुलाया गया. नाराज तेजस्वी यादव ने बैठक को दिखावा करार दिया है.


बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री कोरोना पर सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं लेकिन बिहार की सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी को इसमें बुलाया ही नहीं गया है. तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी बिहार विधानसभा में सबसे ज्यादा विधायकों वाली पार्टी है. जाहिर है बिहार की जनता ने सबसे ज्यादा भरोसा आरजेडी पर ही किया है.


उन्होंने इस बैठक को सिर्फ दिखावा करार दिया. तेजस्वी ने कहा कि बिहार जैसे बड़े राज्य की सबसे बड़ी पार्टी को नहीं बुलाने से साफ हो जाता है कि कोविड-19 पर चर्चा के लिए बुलाई गई यह सर्वदलीय बैठक सिर्फ दिखावा है.


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी दी गयी. प्रधानमंत्री ने विपक्ष के नेताओं को कोरोना वैक्सीन की डिटेल में जानकारी दी. इस सर्वदलीय बैठक में विपक्षी पार्टियों के नेता वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे.


दरअसल इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने जब सर्वदलीय बैठक बुलायी थी तो उसमें आरजेडी को न्योता नहीं दिया गया था. केंद्र सरकार के मुताबिक लोकसभा में प्रतिनिधित्व के आधार पर पार्टियों को बैठक में बुलाया गया था. लोकसभा में आरजेडी का एक भी सांसद नहीं है. हालांकि राज्यसभा में आरजेडी के सांसद हैं.