PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े फैन की मौत हो गई है. नरेंद्र मोदी के जनसभाओं में आकर्षण का केंद्र बनने वाले संतोष झा ने बुधवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. बिहार के रहने वाले सुधीर, जो सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन हैं, उनसे सीखकर मोदी के फैन संतोष झा भी कपड़ा नहीं पहने थे. संतोष अपने पूरे बदन को बीजेपी के झंडा से रंग कर ढंकते थे.
संतोष झा के निधन के बाद उनके घर में मातम का माहौल है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. युवा अवस्था में ही संतोष ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बदन पर बीजेपी का झंडा और हाथ में चाय की केतली देखकर लोग काफी खुश होते थे. पीएम मोदी के ज्यादातर सभाओं में ये शख्स आकर्षण का केंद्र बनता था, उनके जाने के बाद इस दृश्य की काफी कमी खलेगी. क्योंकि जब संतोष हाथ में केतली लेकर वह किसी चीज के सहारे भीड़ के उपर नजर आता था तो बरबस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता था.
संतोष पांच साल और तीन साल की दो पुत्रियों के साथ पत्नी को बिलखता छोड़ गया है. इससे शोक की लहर दौड़ पड़ी है. संतोष झा की मौत कारण अस्पष्ट है. परिवार सहित पूरे गांव में मातम है. संतोष की मौत पर भाजपा के जिला महामंत्री ज्योति कृष्ण झा ने गहरी संवेदना प्रकट की है. संतोष पेशे से एक ऑटो-रिक्शा चालक थे. सचिन तेंदुलकर के प्रशंसक क्लब ने सुधीर के खर्चों को वहन करना शुरू कर दिया था, लेकिन संतोष झाअपने खर्चों को खुद वहन कर पीएम मोदी के कार्यक्रमों में जाते थे.
संतोष बिहार के रहने वाले सुधीर को अपना आदर्श मानते थे. एकबार पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति अपने जुनून के बारे में बोलते हुए संतोष ने कहा था कि "मैं 2013 से मोदी जी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैंने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, मैं हर जगह चाय-केतली लेकर घूमता रहूंगा. मेरा हाथ. अब, जब मेरी इच्छा पूरी हो गई है, तो मैं एक ही नज़र में उनकी सभी रैलियों में पहुँचता हूँ."