PATNA : प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर देशभर में टीकाकरण महाभियान का आयोजन किया गया था. बिहार ने भी कल टीकाकरण के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत बिहार में रिकॉर्ड टीकाकरण के लिए बिहारवासियों को बधाई दी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 सितंबर को आयोजित कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत 30 लाख 67 हजार 918 लोगों का टीकाकरण कर बिहार ने एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है. अब तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में चलाये गये कोविड टीकाकरण महाअभियान में बिहार प्रथम स्थान पर रहा है.
सीएम नीतीश ने कहा कि कोरोना टीकाकरण महाभियान के तहत बिहार में 17 सितंबर को 30 लाख टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन बिहार ने इस लक्ष्य को पार करते हुए 30 लाख 67 हजार 918 लोगों का टीकाकरण किया है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.
मुख्यमंत्री ने कोरोना टीकाकरण महाभियान को सफल बनाने के लिए बिहारवासियों और खासकर स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि स्वास्थ्य विभाग आगे भी इसी मनोयोग के साथ निरंतर काम करता रहेगा.