PATNA : आज पीएम नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 516 करोड़ की लागत से निर्मित कोसी महासेतु का उद्घाटन करेंगे और सुपौल के सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा के बीच ट्रेन को रवाना करेंगे. इसके साथ ही कोसी क्षेत्र से मिथिलांचल का सीधा रेल मार्ग से जुड़ाव हो जाएगा. 86 सालों बाद दो भागों में विभक्त मिथिलांचल रेल मार्ग से जुड़ जाएगा.
आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा देखे गये सपने को पीएम नरेंद्र मोदी पूरा करेंगे.इस महासेतु की शुरूआत होते ही निर्मली से सरायगढ़ की 298 किलोमीटर की दूरी घटकर महज 22 किलोमीटर रह जाएगी.
अभी निर्मली से सरायगढ़ तक के सफर के लिए लोगो को दरभंगा-समस्तीपुर-खगड़िया- मानसी-सहरसा होते हुए 298 किमी की दूरी तय करनी होती है. लेकिन आज से यह दूरी मात्र 22 किलोमीटर रह जाएगी.
बता दें कि 2003 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने इसकी आधारशिला रखी थी. जिसमें कोसी महासेतू पर ईस्ट वेस्ट कोरिडोर योजना के तहत सङक मार्ग से जोङना भी शामिल था. लेकिन कुछ सालों बाद केंन्द्र में कांग्रेस की सरकार आ जाने के कारण रेलवे का काम धीमा पड़ गया था. लेकिन 2014 में फिर से केंन्द्र में भाजपा की सरकार आने के बाद कोसी रेल महासेतू पर युद्ध स्तर पर कार्य शुरु कर दिया गया था. 18 सितंबर को कोसी रेल महासेतू के उद्धाटन को लेकर कार्यक्रम स्थल को सजाने के लिए मजदूर दिन रात काम कर रहे है. रेलवे के कई बड़े अधिकारियों के द्वारा कार्यो का जायजा लिया जा रहा है.