पीएम मोदी कल करेंगे 'मन की बात', लॉकडाउन के बाद की रणनीति का हो सकता है खुलासा

पीएम मोदी कल करेंगे 'मन की बात', लॉकडाउन के बाद की रणनीति का हो सकता है खुलासा

DELHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 26 अप्रैल को मन की बात करेंगे। प्रधानमंत्री कल सुबह 11 बजे मन की बात में देशवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी पहले ही ट्वीट कर लोगों से मन की बात को लेकर अपने विचार साझा करने की अपील की है। माना जा रहा है पीएम मोदी मन की बात में कोरोना संकट की चर्चा करेंगे और तो और लॉकडाउन के बाद की रणनीति के भी संकेत मिलने के पूरे आसार हैं। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना वायरस संकट के बीच लगातार जनता से संवाद कर रहे हैं। मन की बात के अलावे प्रधानमंत्री राष्ट्र के नाम समय-समय पर अपना संबोधन भी जारी कर रहे हैं।लॉकडाउन टू के दौरान पीएम मोदी के 'मन की बात' खासी महत्वपूर्ण रहने वाली है। वे इसमें आने वाले दिनों के लिए बहुत सारे संकेत भारत की जनता को दे सकते हैं।


बता दें कि देश में पहली बार 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था बाद में कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलाव देखते हुए पीएम मोदी ने उसे 3 मई तक विस्तारित करने का एलान किया था। देश में अभी भी कोरोना के लेकर हालात बहुत बेहतर नहीं हैं। कल मन की बात में जब पीएम मोदी चर्चा करेंगे तो वे ताजा हालात की बात करेंगे। पीएम मोदी दो दिनों के बाद फिर से देश भर के राज्यों के सीएम से वीडियो कॉफ्रेंसिंग से ताजा हालात की चर्चा करने वाले हैं।ऐसे में सरकार आने वाले कुछ दिनों में आगे की रणनीति पर बड़ा फैसला ले सकती है जिसकी झलक पीएम के मन की बात में भी नजर आ सकती है।