PM मोदी का लुक कोरोना काल में बदला, क्या आपने देखा ये बदलाव

PM मोदी का लुक कोरोना काल में बदला, क्या आपने देखा ये बदलाव

DELHI : करोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छठी बार देशवासियों को संबोधित किया. कोरोना संक्रमण की शुरुआती दौर में प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च महीने में जब पहली बार देशवासियों को संबोधित किया था. उस दौर में प्रधानमंत्री जैसे दिखते थे, उसमें आज के वक्त में बहुत बदलाव आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया लुक आज देखने को मिला है.


प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी और मूंछें पहले से बनी हुई नजर आ रही थी. कोरोना वायरस पीएम मोदी के लुक में यह बड़ा बदलाव महसूस किया जा सकता है. इससे पहले भी प्रधानमंत्री के परिधान को लेकर कई बार चर्चा होती रही है. लाल किले की प्राचीर से जब स्वतंत्रता दिवस को वो देश को संबोधित करते हैं तो एक नए  लुक में नजर आते हैं. जिसकी चर्चा अक्सर होती है.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते समय कई अहम बातों का जिक्र किया है.उन्होंने कहा कि कोरोना के संकटकाल में भारत की स्थिति काफी बेहतर है लेकिन आज जब हमें ज्यादा सतर्कता की जरूरत है तो लापरवाही बढ़ना बहुत ही चिंता की बात है. हम अनलॉक के दौर में प्रवेश कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इस समय जो लापरवाही कर रहे हैं वो ये नहीं समझ रहे हैं कि वो कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं, ऐसे लोगों को लापरवाही करने से रोकना होगा और नियमों का पालन कराना होगा.



पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ते हुए अब हम अनलॉक -2 में प्रवेश कर रहे हैं और हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जहां सर्दी-जुखाम, खांसी-बुखार के मामले बढ़ जाते हैं. अगर कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को देखें तो दुनिया के अनेक देशों की तुलना में भारत संभली हुई स्थिति में है. समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन बचाया है.



पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां वर्षा ऋतु के दौरान और उसके बाद मुख्य तौर पर एग्रीकल्चर सेक्टर में ही ज्यादा काम होता है. अन्य दूसरे सेक्टरों में थोड़ी सुस्ती रहती है. जुलाई से धीरे-धीरे त्योहारों का भी माहौल बनने लगता है और देश में आने वाले समय में ढेर सारे त्योहार आने वाले हैं. 5 जुलाई को गुरू पूर्णिमा है और कुछ समय बाद गणेशोत्सव आने वाला है. दशहरा, दीवाली जैसे अनेक त्योहार आने वाले हैं. 


पीएम मोदी ने कहा कि एक तरह से देखें तो अमेरिका की कुल जनसंख्या से ढाई गुना अधिक लोगों को, ब्रिटेन की जनसंख्या से 12 गुना अधिक लोगों को और यूरोपियन यूनियन की आबादी से लगभग दोगुने से ज्यादा लोगों को हमारी सरकार ने मुफ्त अनाज दिया है और अब इस व्यवस्था को नवंबर के अंत तक जारी रखा जा रहा है. 


पीएम मोदी ने कहा कि बीते तीन महीनों में 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में सीधे 31 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं और इस दौरान 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं. सरकार ने पूरी व्यवस्था की है कि जिससे गरीबों और वंचितों को इस कोरोना संकटकाल में परेशानी न हो.