कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच आज 11 बजे PM मोदी करेंगे 'मन की बात'

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच आज 11 बजे PM मोदी करेंगे 'मन की बात'

DELHI : देशभर में जारी कोरोना कहर और लॉकडाउन के बीच एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से मन की बात करेंगे. आज सुबह 11 बजे  रेडियो कार्यक्रम के 64वें एडिशन में  'मन की बात' में प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे. 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को देशवासियों से मन की बात करते हैं. आज अप्रैल का आखिरी रविवार है और पीएम आज देशवासियों को संबोधित करेंगे. देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान पीएम दूसरी बार देशवासियों से मन की बात करेंगे.  पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर लोगों से आज के 'मन की बात' कार्यक्रम सुनने की अपील की है. उन्होंने लिखा था कि "इस बार के कार्यक्रम के लिए लोगों की तरफ से ढेर सारे सुझाव मिले हैं." 


बता दें कि इससे पहले मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस की वजह से देश के हालात को केंद्र में रखते हुए अपनी बात रखी थी. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बार एक बार फिर पीएम कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मुद्दे पर लोगों के सामने अपने विचार रख सकते हैं.