फिर PM मोदी बिहार को देंगे 901 करोड़ की योजनाओं की सौगात,13 सितंबर को करेंगे उद्घाटन

1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Sep 2020 09:12:40 PM IST

फिर PM मोदी बिहार को देंगे 901 करोड़ की योजनाओं की सौगात,13 सितंबर को करेंगे उद्घाटन

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. लेकिन उससे पहले  पीएम मोदी कई सौगात दे रहे हैं. एक बार फिर पीएम 13 सितंबर को 901 करोड़ रुपए की कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. 

इन परियोजनाओं में पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना का दुर्गापुर-बांका खंड तक विस्तार और दो एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इंडियन ऑयल द्वारा निर्मित 193 किलोमीटर लंबी दुर्गापुर-बांका पाइपलाइन खंड, पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन विस्तार परियोजना का एक हिस्सा है. इसकी लंबाई 634 किलोमीटर है. ये पाइप लाइन पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड से गुजरती है.

बांका और हरसिद्धि में बांटलिंग प्लांट का उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी बांका में इंडियन ऑयल का एलपीजी बॉटलिंग प्लांट उद्घाटन करेंगे. यह प्लांट करीब 131.75 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया गया है. 1800 एमटी की एलपीजी भंडारण क्षमता और प्रति दिन 40,000 सिलेंडर की बॉटलिंग क्षमता का है. इससे बिहार के साथ-साथ झारखंड के कई जिलों को लाभ मिलेगा. पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में भी एचपीसीएल के 120 टीएमटीपीए एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण का उद्घाटन करेंगे. इसका निर्माण 136.4 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. इन बड़े परियोजनाओं के अलावे कई और योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि एक दिन पहले भी पीएम ने कई योजनाओं की सौगात बिहार को दी थी.